चौथे दिन का खेल खत्म होते तक भारत ने जीत की ओर बढ़ाया कदम

चौथे दिन का खेल खत्म होते तक भारत ने जीत की ओर बढ़ाया कदम

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का टारगेट दिया है। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन (5 जुलाई) स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए। ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन पर नॉटआउट हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन और बनाने होंगे, जबकि भारत को जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत है। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन के स्कोर पर घोषित की। भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 161 रन बनाए। मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 587 और इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 407 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 180 रनों की लीड मिली थी।