टूट गए IPL के सारे "रिकॉर्डस", पैसों की बारिश में "खिलाड़ी" हुए मालामाला, जाने कौन कितने में बिका
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है। 24 नवंबर को मतलब पहले दिन सभी 10 टीमों ने कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च कर 72 खिलाड़ी खरीदे। अब दूसरे दिन की नीलामी सोमवार को होगी। पहले दिन 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए। इन तीनों प्लेयर्स ने कीमत के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पछाड़ दिया है।
यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह श्रेयस अब IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. तीसरा नंबर वेंकटेश अय्यर का है। उन्हें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
बता दें कि यह स्टार प्लेयर पिछले सीजन तक केकेआर टीम के लिए ही खेल रहा था। मगर इस बार केकेआर ने वेंकटेश को रिटेन नहीं किया था। ऐसे में वेंकटेश को नीलामी में खरीदने के लिए केकेआर को पूरी ताकत लगानी पड़ गई।
दूसरी ओर विराट कोहली हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन किया है। आरसीबी फ्रेंचाइजी ने कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. जबकि मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा को एमआई फ्रेंचाइजी ने 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
इस तरह मेगा ऑक्शन में बिकने के बाद ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर कीमत के मामले में कोहली और रोहित से भी आगे निकल गए हैं। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी को सीएसके ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। दरअसल, धोनी पिछले 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। ऐसे में नए नियम के चलते धोनी को बतौर अनकैप्ड प्लेयर रखा गया है।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन ये प्लेयर रहे सबसे महंगे
प्लेयर बेस प्राइस किसने खरीदा कितने रुपये
ऋषभ पंत 2 करोड़ लखनऊ 27 करोड़
श्रेयस अय्यर 2 करोड़ पंजाब 26.75 करोड़
वेंकटेश अय्यर 2 करोड़ कोलकाता 23.75 करोड़
अर्शदीप सिंह 2 करोड़ पंजाब 18 करोड़
युजवेंद्र चहल 2 करोड़ पंजाब 18 करोड़