छत्तीसगढ़ में एसीबी- ईओडब्ल्यू की दबिश से हडकंप,शराब और डीएमएफ घोटाले में जांच जारी

छत्तीसगढ़ में एसीबी- ईओडब्ल्यू की दबिश से हडकंप,शराब और डीएमएफ घोटाले में जांच जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी और डीएमएफ घोटाले के मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की दबिश से एक बार फिर हड़कंप मच गया है। सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों की बड़ी तैनाती के साथ कार्यवाही जारी है। रविवार सुबह से प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक साथ छापेमारी की गई है। रायपुर, जगदलपुर, कोंडागांव, अंबिकापुर, बिलासपुर सहित अन्य जिलों में दबिश दी गई। अधिकारियों और कारोबारियों के घरों और दफ्तरों पर जांच जारी है। ये कार्यवाही आबकारी विभाग और डीएमएफ से जुड़े कथित भ्रष्टाचार की जांच करने की गई है। दस्तावेज और अन्य साक्ष्य जुटाने के लिए जांच जारी है।

जगदलपुर में आबकारी विभाग के सेवानिवृत अधिकारी निरंजन दास के ठिकाने पर छापेमारी की गई है। निरंजन दास के भाई चितरंजन दास के मैत्री संघ गली स्थित आवास में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। राज्य आबकारी विभाग के तत्कालीन आयुक्त सेवानिवृत्त आईएएस निरंजन दास आबकारी घोटाले मामले में आरोपी है।