ईओडब्ल्यू ने छापेमारी में जब्त किए दस्तावेज,फोन, नगदी और तकनीकी उपकरण

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब और कोयला घोटाले मामले में आर्थिक अपराध विंग ने रविवार को छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, नगदी और तकनीकी उपकरण जब्त किए गए हैं। अब जब्त सामग्रियों की जांच की जाएगी। रायपुर में शराब कारोबारी अवधेश यादव और उनके सहयोगियों के तीन ठिकानों पर जांच की गई। इसके अलावा सौम्या चौरसिया के निजी सहायक रहे जयचंद कोसले के सभी ठिकानों पर भी जांच की गई।