ध्रुव राठी के वीडियो पर 'धुरंधर' के एक्टर का पलटवार: बोले- 'फिल्म की कमी बताओ, इसे हिंदू-मुस्लिम का रंग मत दो'
मुंबई। डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीन हफ्तों से तहलका मचा रही है। रणवीर सिंह स्टारर यह स्पाई-थ्रिलर कमाई के रिकॉर्ड तो बना रही है, लेकिन साथ ही इसे 'प्रोपगैंडा' और 'एजेंडा-ड्रिवेन' (एजेंडा आधारित) बताने वाले आलोचकों का भी सामना करना पड़ रहा है।
हाल ही में मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी अपने एक वीडियो में फिल्म की आलोचना की थी। अब फिल्म में 'डोंगा' का किरदार निभाने वाले एक्टर नवीन कौशिक ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है और आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है।
'आलोचना से दुख होता है, लेकिन सिनेमा पर बात करें'
'इंडियन एक्सप्रेस' को दिए एक इंटरव्यू में नवीन कौशिक ने फिल्म को मिल रहे बैकलैश पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "जब कोई आपके काम की आलोचना करता है, जिसके लिए आप बहुत पैशनेट हैं, तो दुख जरूर होता है। आप आलोचकों के नजरिए को समझने की कोशिश करते हैं। मेरा कहना है कि आप फिल्म की बनावट (Craft) पर बात कीजिए। अगर आपको लगता है कि फिल्म तकनीकी रूप से खराब बनी है या सिनेमाई मानकों पर खरी नहीं उतरी, तो शौक से आलोचना करें।"
'हिन्दू-मुस्लिम का रंग देना गलत'
नवीन ने फिल्म के कुछ हिस्सों को निकालकर उसे विचारधारा या प्रोपगैंडा से जोड़ने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, "कुछ लोग इसे जानबूझकर हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। यह केवल एक फिल्म है और दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इसे पसंद कर रहा है।"
'सेट पर मुस्लिम टेक्नीशियन भी थे'
फिल्म को 'एजेंडा-ड्रिवेन' बताने वाले दावों को खारिज करते हुए नवीन ने एक अहम तर्क दिया। उन्होंने कहा, "अगर यह फिल्म किसी खास एजेंडे या नफरत को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई होती, तो इस पर मुस्लिम टेक्नीशियन काम नहीं कर रहे होते।" उनका इशारा साफ था कि फिल्म निर्माण में हर समुदाय के लोगों का योगदान है, इसलिए इसे किसी एक चश्मे से देखना गलत है।
बॉक्स ऑफिस पर रफ़्तार कायम
तमाम विवादों के बावजूद, रणवीर सिंह की यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है और रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी इसकी कमाई की रफ़्तार थमी नहीं है।

admin 









