सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मिले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद कार्यालय का किया अवलोकन

सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मिले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद कार्यालय का किया अवलोकन

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के निवास पहुँचे और उनसे सौजन्य भेंट की साथ ही परिवार के सदस्यों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।

इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के कार्यालय का अवलोकन किया तथा उसकी कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। कार्यालय में अपनाई गई व्यवस्थाओं, अनुशासित कार्यशैली और सुव्यवस्थित संचालन को देखकर उन्होंने विशेष रूप से प्रशंसा की।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल का कार्यालय पूरी तरह “वेल मैनेज्ड” है और यह प्रशासनिक दृष्टि से एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। उन्होंने अपने निज सहायक को भी निर्देशित किया कि यहाँ अपनाई गई अच्छी कार्यप्रणालियों (बेस्ट प्रैक्टिसेस) को अपने कार्यालय में लागू किया जाए।

शिवराज सिंह चौहान ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के कार्यों, जनसेवा के प्रति समर्पण और कुशल संगठन क्षमता की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि उनका कार्यशैली जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत करते हुए उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, मंत्री राम विचार नेताम, मंत्री गजेंद्र यादव, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक सुनील सोनी, छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल उपस्थित रहे।