अंबिकापुर और जगदलपुर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए परिसर

अंबिकापुर और जगदलपुर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए परिसर

अंबिकापुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायपालिका को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश की खबर ने आज (बुधवार) प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं। राज्य के दो प्रमुख शहरों अंबिकापुर (Ambikapur) और जगदलपुर (Jagdalpur) के जिला एवं सत्र न्यायालयों (District and Sessions Courts) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

इस धमकी के बाद दोनों शहरों के कोर्ट परिसरों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आनन-फानन में सुरक्षा बढ़ा दी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

ईमेल के जरिए मिली दहशत (Threat via Email)

जानकारी के मुताबिक, यह धमकी एक संदिग्ध ईमेल के जरिए दी गई है।

  • आज सुबह कोर्ट कार्यालय के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें स्पष्ट लिखा था कि कोर्ट परिसरों को बम से उड़ा दिया जाएगा।

  • जैसे ही यह मेल अधिकारियों की नजर में आया, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

एक्शन में पुलिस: खाली कराए गए कोर्ट

धमकी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी, डॉग स्क्वॉड (Dog Squad) और बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) मौके पर पहुँच गए हैं।

  1. परिसर खाली: एहतियात के तौर पर वकीलों, कर्मचारियों और पक्षकारों को बाहर निकालकर कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया है।

  2. सघन चेकिंग: पुलिस की टीमें चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही हैं। पार्किंग से लेकर कोर्ट रूम तक हर जगह जांच की जा रही है।

  3. हाई अलर्ट: दोनों जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब छत्तीसगढ़ के न्यायालयों को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले बिलासपुर और राजनांदगांव के जिला न्यायालयों को भी इसी तरह बम से उड़ाने के धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं, जो बाद में फर्जी (Hoax) निकले थे।

फिलहाल, पुलिस साइबर सेल की मदद से उस आईपी एड्रेस (IP Address) को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है, जहाँ से यह ईमेल भेजा गया था।