चेन्नई वाले ने तो हद कर दी! साल भर में ऑर्डर किए 1 लाख रुपये के कंडोम : स्विगी की रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

चेन्नई वाले ने तो हद कर दी! साल भर में ऑर्डर किए 1 लाख रुपये के कंडोम : स्विगी की रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली/बेंगलुरु। भारत में 'क्विक कॉमर्स' (Quick Commerce) का क्रेज किस कदर बढ़ गया है, इसका अंदाजा स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) की ताजा रिपोर्ट से लगाया जा सकता है। साल 2025 की वार्षिक रिपोर्ट 'How India Swiggy'd 2025' में कुछ ऐसे मजेदार आंकड़े सामने आए हैं, जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

रिपोर्ट का सबसे चर्चित हिस्सा चेन्नई का एक ग्राहक रहा, जिसने ऑनलाइन शॉपिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए साल भर में 1 लाख रुपये से ज्यादा के कंडोम ऑर्डर कर डाले।

हर 127वें ऑर्डर में कंडोम :

रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में भारतीयों ने इंस्टामार्ट पर जमकर 'रोमांस' ऑर्डर किया। आंकड़े बताते हैं कि पूरे भारत में हर 127वें ऑर्डर में कंडोम का एक पैकेट जरूर शामिल था।

इतना ही नहीं, रिपोर्ट में एक और दिलचस्प ट्रेंड देखा गया। सितंबर महीने में अचानक कंडोम की बिक्री में भारी उछाल आया और इसकी डिमांड 24% तक बढ़ गई। यह आंकड़ा बताता है कि साल के इस समय लोग फैमिली प्लानिंग या प्रोटेक्शन को लेकर सबसे ज्यादा सक्रिय रहे।

चेन्नई के यूजर ने बनाया रिकॉर्ड :

वैसे तो पूरे देश से लाखों ऑर्डर आए, लेकिन चेन्नई के एक यूजर ने सबको पीछे छोड़ दिया। इस शख्स ने स्विगी इंस्टामार्ट के जरिए पूरे साल में 1,03,490 रुपये केवल कंडोम खरीदने पर खर्च कर दिए। सोशल मीडिया पर अब यह यूजर चर्चा का विषय बना हुआ है।

दूध-सब्जी ही नहीं, सोने के सिक्के और iPhone भी खूब बिके :

यह रिपोर्ट यह भी साबित करती है कि अब लोग 10 मिनट की डिलीवरी सर्विस का इस्तेमाल सिर्फ दूध या धनिया मंगाने के लिए नहीं कर रहे।

  • लग्जरी शॉपिंग: साल 2025 में लोगों ने इंस्टामार्ट से सोने-चांदी के सिक्के, इलेक्ट्रॉनिक्स और यहां तक कि iPhone 17 भी खूब मंगवाए।

  • 4.3 लाख के फोन: एक अन्य मामले में, एक यूजर ने एक ही बार में 4.3 लाख रुपये के आईफोन ऑर्डर किए, जो मिनटों में उसके घर डिलीवर हो गए।

स्विगी की यह रिपोर्ट भारतीय उपभोक्ताओं के बदलते व्यवहार को दर्शाती है, जहाँ अब 'सब्र' की जगह 'इंस्टेंट डिलीवरी' ने ले ली है - चाहे वह जरूरत का सामान हो या शौक का।