Job Breaking : रायपुर में युवाओं के लिए रोजगार का अवसर,12 नवंबर को प्लेसमेंट कैम्प
कस्टमर केयर और सेल्स कंसल्टेंट के 180 पदों पर भर्ती
रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर में 12 नवंबर दिन बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के लिए स्क्वायर बिज़नेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा कस्टमर केअर एग्जेक्युटिव के 150 पद एवं जीके ऑटो व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के द्वारा सेल्स कंसलटेंट के 30 रिक्त पदों की भर्ती होगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वी से स्नातक रखी गई है। इच्छुक आवेदक/आवेदिका सुबह 11 से 2 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति, रोजगार पंजीयन, आधारकार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ बायोडाटा सहित उपस्थित हो सकते हैं। इस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन पूर्णतः निशुल्क है।

admin 












