नक्सलवाद पर अंतिम कील लगाने की तैयारी: अमित शाह

नक्सलवाद पर अंतिम कील  लगाने की तैयारी: अमित शाह

नक्सलियों से फिर अपील, शस्त्र छोड़ें, विकास से जुड़े

रायपुर (चैनल इंडिया)। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज फिर दुहराया है कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त करा दिया जाएगा क्योंकि नक्सलवाद पर अंतिम कील लगाने की तैयारी हो चुकी है। उन्होंने नकसलियों से फिर अनुरोध किया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बेहद आकर्षक पुनर्वास नीति बना रखी है। उसका फायदा उठाएं, शस्त्र छोड़ें तथा छत्तीसगढ़ के विकास में भागीदार बनें। 

 आज सुबह पुलिस परेड ग्राउंड मैदान में छत्तीसगढ़ पुलिस को ‘राष्ट्रपति का निशान (प्रेसिडेंट्स कलर्स)’ प्रदान करने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ‘राष्ट्रपति का निशान (प्रेसिडेंट्स कलर्स)’ प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि यह अलंकरण सेवा, त्याग व बलिदान का प्रतीक है। साथ ही यह एक दायित्व भी है, जिसे छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों को निभाना है। मात्र 24 साल की अल्पावधि में यह सम्मान हासिल करके छत्तीसगढ़ पुलिस ने यह साबित कर दिया कि वह देश का सर्वश्रेेष्ठ सशस्त्र बल है। उन्होंने कहा कि ऐसे जाबांज पुलिस बल को ‘राष्ट्रपति का निशान (प्रेसिडेंट्स कलर्स)’ देते हुए मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कररहा हूं। 

 केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार सदैव नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ती रही है। डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने लगातार पंद्रह साल यह लड़ाई लड़ी। अब विष्णुदेव साय के नेतृत्व में रिपछले एक साल से यह लड़ाई लड़ी जा रही है। इसकी परिणाम है कि बीते एक साल में करीब एक हजार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गगया तथा 837 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया। सुखद बात यह रही कि इस अवधि में आम नागरिक तथा सुरक्षा जवानों की मौत का आंकड़ा सौ के अंदर रहा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने पिछले दस सालों में नक्सलियों पर नकेल कसने की सफल कोशिश की है। 

 केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने फिर दुहराया कि 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा और इसके साथ ही पूरा देश नक्सल मुक्त हो जाएगा। इस मौके पर उन्होंने नक्सलियों से फिर अपील की कि राज्य सरकार का पुनर्वास पैकेज बहुत आकर्षक है। इसका फायदा उठाना चाहिए। उन्हें शस्त्र छोडक़र मुख्य धारा में जुडऩा चाहिए और छत्तीसगढ़ के विकास में भागीदार बनना चाहिए। 

डबल इंजन की सरकार करेगी छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त: सीएम

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज से सालभर पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि एक दिन छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो सकता है। पर डबल इंजन की सरकार यह करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। उन्हें समर्पित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई भी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को भरोसा दिलाया कि उनके संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा।