चौथे दिन की कथा में हुआ वामन अवतार एवं कृष्ण जन्म का वर्णन

चौथे दिन की कथा में हुआ वामन अवतार एवं कृष्ण जन्म का वर्णन

रायपुर। स्थानीय समता कॉलोनी, रायपुर धाम खाटू श्याम मंदिर में जिंदल एवं सिंघल परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा अमृत महोत्सव में  डीडवाना नागौर राजस्थान से पधारे आचार्य पंडित श्री संजय कृष्ण जी शास्त्री महाराज ने कथा के चौथे दिन भगवान वामन अवतार,रामावतार एवं श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया तथा  बच्चों ने वामन अवतार एवं श्रीकृष्ण-वासुदेव की मनमोहक झांकियां भी पेश की। श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए गुरुजी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म कंस की कारागार में भादो मास की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि के समय हुआ था। आगे चलकर भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचारों से मुक्त किया तथा अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया। अत: श्री कृष्ण जी हमारे पूज्य देव हैं।

शास्त्री जी ने बताया कि राम कथा हमे जीना सिखाती हैं, और भागवत कथा जीवन को तारना शिकाती हैं। कथा के मुख्य यजमान निर्मल जी सिंगल और नवरंग जी जिंदल ने बताया कि जीवन की भगड़ोडी भरी जिंदगी में हमे भी भव्य कथा के आयोजन का और रस पान का अवसर मिला यह हमारा परम सौभाग्य है और उन्होंने समाज से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में बच्चों सहित सभी कोई आए तो उस परिवार के बच्चों को यानी कि आने वाली पीढ़ी को जीवन जीने की शैली मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि यह श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन 3:15 से 6:15 तक 25 दिसंबर तक चलेगी ।