दीप्ति शर्मा का ऐतिहासिक कारनामा : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़ बन गई T20I की सबसे सफल गेंदबाज
तिरुवनंतपुरम। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने महिला T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ़ खेले गए पांचवें और अंतिम T20I मुकाबले में अपना 152वां विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट (151 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।
इससे पहले दोनों गेंदबाज़ 151–151 विकेट के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थीं। भारत पहले ही इस सीरीज़ में 4-0 की अजेय बढ़त बना चुका था।
T20I में ऐतिहासिक ऑल-राउंड रिकॉर्ड
दीप्ति शर्मा पहले ही पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में T20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन और 150 विकेट पूरे करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन चुकी हैं। उन्होंने 132 T20I मैचों में 18.94 की औसत से 152 विकेट लिए हैं, जिसमें 4/10 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। बल्लेबाज़ी में उन्होंने 1100 से अधिक रन बनाए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे स्थान पर
श्रीलंका के खिलाफ़ तीसरे T20I में 18 रन देकर 3 विकेट लेने के बाद दीप्ति शर्मा कुल 333 अंतरराष्ट्रीय विकेट तक पहुंच गईं, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी को पीछे छोड़ते हुए महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरा स्थान हासिल किया।
इस सूची में उनसे आगे अब सिर्फ़ इंग्लैंड की कैथरीन साइवर ब्रंट (335 विकेट) और भारत की दिग्गज झूलन गोस्वामी (355 विकेट) हैं।
वनडे और टेस्ट में भी दमदार प्रदर्शन
महिला वनडे क्रिकेट में दीप्ति शर्मा 162 विकेट के साथ भारत की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज़ हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ़ पांच मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट की रीढ़
लगातार प्रदर्शन, फिटनेस और ऑल-राउंड योगदान के दम पर दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं। उनका यह रिकॉर्ड आने वाली पीढ़ी के लिए एक बड़ा मानक माना जा रहा है।

admin 









