टीम इंडिया को बड़ा झटका: तिलक वर्मा की हुई इमरजेंसी सर्जरी, टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों से बाहर होने का खतरा
नई दिल्ली। अचानक इमरजेंसी सर्जरी हुई है, जिससे टीम इंडिया की टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उन्हें 'टेस्टिकुलर टॉर्शन' की गंभीर समस्या हुई, जिसके कारण वे 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं। हालांकि उनकी सर्जरी सफल रही है, लेकिन 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरुआती मैचों में उनके खेलने पर अब भी संशय बना हुआ है। एशिया कप 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक की रिकवरी पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार नजर रख रही है।

admin 







