टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को डेंगू और चिकनगुनिया, क्रिकेट से हुए दूर

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को डेंगू और चिकनगुनिया, क्रिकेट से हुए दूर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है। टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक साथ दो गंभीर बीमारियों—डेंगू और चिकनगुनिया—की चपेट में आ गए हैं। इस वजह से वे फ़िलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल भी नहीं खेल पाए :

चहल ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी बीमारी के चलते वे गुरुवार को अपनी घरेलू टीम हरियाणा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का फाइनल मैच नहीं खेल सके। उनकी गैरमौजूदगी में हरियाणा की टीम को खिताबी मुकाबले में झारखंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा।