फूल प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी 9, 10, 11 जनवरी

फूल प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी 9, 10, 11  जनवरी

रायपुर। प्रकृति की ओर सोसायटी, उद्यानिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, आईजीकेवी, एमजीयूवीवी , नाबार्ड एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान द्वारा राज्य स्तरीय फल फूल सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता दिनांक 9/10/ 11  जनवरी को गांधी नेहरू उद्यान में  आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की  प्रतियोगिताओं एवं संगोष्ठीयो का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन शाम को शिल्पा नाहर व श्वेता एंकर द्वारा फल, फूल, सब्जी हाउसिं गेम खिलाए जाएंगे, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे एवं रात्रि उभरते कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मौका दिया जाएगा। अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी  का कहना है यह प्रदर्शनी न केवल किसानों के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक होगी सभी नागरिकों से इस आयोजन में सहभागिता की अपील की जाती है।

आज की मीटिंग में मोहन वर्ल्यानी, निर्भय धाडीवाल, डॉ जितेंद्र त्रिवेदी, जयेश पीथालिया, डॉ अनिल चौहान, डॉ विजय जैन, शिल्पी नागपुरे,, सर्वत्र सेठी, मुकेश अग्रवाल, डी  के तिवारी, अनिल वर्मा,  मनीषा त्रिवेदी, लक्ष्मी यादव उपस्थित थे।