भारत में रूसी पर्यटक अब कर सकेंगे कैशलेस पेमेंट: स्बरबैंक और चेक ऐप की साझेदारी से नई सुविधा

नई दिल्ली। रूस के सबसे बड़े बैंक स्बरबैंक ने भारतीय क्रेडिट मैनेजमेंट ऐप चेक के साथ साझेदारी की है, जिससे रूसी पर्यटक अब भारत में कैशलेस पेमेंट कर सकेंगे। यह कदम वीजा और मास्टरकार्ड पर लगे प्रतिबंधों के कारण उत्पन्न समस्याओं को दूर करने के लिए उठाया गया है।
भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिस्टम का उपयोग करते हुए, रूसी पर्यटक चेक ऐप के माध्यम से प्रीपेड वॉलेट एक्टिवेट कर QR कोड से भुगतान कर सकेंगे। पासपोर्ट और वैध वीजा के साथ ऐप रजिस्टर करने वाले पर्यटक सेबरबैंक ऑनलाइन ऐप से वॉलेट रिचार्ज कर सकेंगे। यह सुविधा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी।
स्बरबैंक के डिप्टी चेयरमैन अनाटोली पॉपोव ने कहा, "भारत-रूस आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए कैशलेस ट्रांसफर हमारी प्राथमिकता है।" विशेषज्ञों का मानना है कि यह साझेदारी पर्यटन को बढ़ावा देगी, क्योंकि यूक्रेन युद्ध के बाद रूसी पर्यटकों को नकद ले जाना पड़ रहा था।
इससे पहले, भारत और रूस रू-पे तथा मीर कार्ड्स की आपसी स्वीकृति पर चर्चा कर चुके हैं। यह नई व्यवस्था दोनों देशों के बीच डिजिटल भुगतान को सरल बनाएगी।