कीकू के 'बाबूराव' अवतार से कपिल शर्मा पर कानूनी संकट: फिरोज नाडियाडवाला ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' फिर से विवादों में घिर गया है। 'हेरा फेरी' फिल्म के मशहूर किरदार 'बाबूराव गणपत गणपत' के लुक का इस्तेमाल किए बिना अनुमति के नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा गया है।
प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने सेलिब्रिटी वकील सना रईस के माध्यम से नोटिस जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि शो के प्रोमो में कॉमेडियन कीकू शारदा को बाबूराव के किरदार में दिखाया गया। यह कॉपीराइट उल्लंघन और कमर्शियल चोरी का मामला बताया गया है। नोटिस में मांग की गई है कि बिना अनुमति के किरदार का इस्तेमाल न किया जाए।
फिल्म 'हेरा फेरी' (2000) के इस आइकॉनिक किरदार को पंकज त्रिपाठी ने निभाया था, जो आज भी फैंस के बीच लोकप्रिय है। नेटफ्लिक्स और कपिल की टीम की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला कोर्ट में पहुंच सकता है।
कपिल का शो, जिसमें सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह जैसे कलाकार हैं, नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रहा है। यह विवाद शो के दूसरे सीजन के बीच आया है, जो दर्शकों में चर्चा का विषय बन गया है।