'या अली' फेम सिंगर जुबिन गर्ग का निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जान

'या अली' फेम सिंगर जुबिन गर्ग का निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जान

नई दिल्ली। असम के मशहूर गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग का शुक्रवार को सिंगापुर में निधन हो गया। 52 वर्षीय गर्ग नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए थे, जहां स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत की खबर ने संगीत जगत को स्तब्ध कर दिया।

बॉलीवुड फिल्म 'गैंगस्टर' (2006) के सुपरहिट गाने 'या अली' से राष्ट्रीय पहचान पाने वाले गर्ग ने असमी, हिंदी, बंगाली और अन्य भाषाओं में हजारों गाने गाए। वे उत्तर-पूर्व भारत की सांस्कृतिक आवाज के प्रतीक थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और लाखों प्रशंसकों ने शोक व्यक्त किया।

गर्ग का अंतिम संस्कार सिंगापुर में ही होगा, जबकि असम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है। संगीत इंडस्ट्री में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।