रेखा सरकार का बड़ा ऐलान: मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवज़ा, घायलों को आर्थिक सहायता
नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट की भयावह घटना के बाद मुख्यमंत्री रेखा सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की है। सरकार ने ऐलान किया है कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, स्थायी रूप से अक्षम घायलों को 5 लाख रुपये, और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार सभी घायलों के उपचार का पूरा खर्च उठाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत और जांच कार्यों में कोई लापरवाही न हो और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए।

admin 








