Breaking News : दिल्ली ब्लास्ट पर आज सुबह गृह मंत्रालय में हाईलेवल बैठक
नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए धमाके के बाद आज सुबह गृह मंत्रालय में हाईलेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की, जिसमें शीर्ष सुरक्षा एजेंसियों, दिल्ली पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में धमाके की जांच की प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था और देशभर में सतर्कता बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। अधिकारियों को घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने दिल्ली और आस-पास के राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है।

admin 








