रायपुर-जगदलपुर विमान सेवा बंद, बिलासपुर-अंबिकापुर भी ग्राउण्ड

रायपुर-जगदलपुर विमान सेवा बंद, बिलासपुर-अंबिकापुर भी ग्राउण्ड
रायपुर (चैनल इंडिया)। छत्तीसगढ़ में हवाई कनेक्टिविटी को बड़ा झटका लगा है। राज्य की राजधानी रायपुर और जगदलपुर के बीच चल रही फ्लाइट सेवाएं अब बंद हो गई हैं। यात्रियों की कमी और घाटे के कारण तीन एयरलाइन कंपनियों ने रायपुर-जगदलपुर रूट पर अपनी उड़ानें रोकने का फैसला लिया। इससे यात्रियों के लिए हवाई यात्रा के विकल्प सीमित हो गए हैं। 
इससे पहले बिलासपुर-अंबिकापुर रूट भी कम यात्री होने और घाटे के कारण ग्राउंड हो चुका है। अब छत्तीसगढ़ में प्रमुख शहरों के बीच हवाई संपर्क काफी प्रभावित हो गया है। हवाई सेवाएं बंद होने के कारण यात्रियों को अब लंबा सफर सडक़ मार्ग से ही तय करना होगा। रायपुर से जगदलपुर की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है, जिसे अब सडक़ मार्ग से तय करने में कई घंटे लगेंगे। 
एयरलाइंस कंपनियों का कहना है कि कम यात्री होने की वजह से यह रूट घाटे में चल रहा था, जिससे उड़ानों को जारी रखना व्यावसायिक रूप से संभव नहीं था। वहीं, राज्य सरकार ने कहा है कि हवाई संपर्क को मजबूत करने और यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए नए विकल्पों और उपायों पर काम किया जाएगा। हालांकि फिलहाल रायपुर-जगदलपुर और बिलासपुर-अंबिकापुर रूट पर हवाई यात्रा उपलब्ध नहीं है।