विराट कोहली का शतक हुआ बेकार, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज
इंदौर। होल्कर स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। कीवी टीम ने 2-1 से सीरीज जीतकर भारतीय सरजमीं पर अपनी पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज फतह की। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) के शानदार शतकों की मदद से 337 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से अर्शदीप और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय शीर्ष क्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा। संकट की स्थिति में विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और अपने करियर का 54वां वनडे शतक (124 रन) जड़ा। कोहली को नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा (दोनों 50+) का साथ मिला, लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय पारी 296 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत में 38 साल बाद किसी भी फॉर्मेट में सीरीज न जीत पाने के सूखे को खत्म कर दिया है।

admin 









