बिलासपुर में पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन': शहर के 5 स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

बिलासपुर में पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन': शहर के 5 स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

अनियमितताओं के बाद प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे संदिग्ध कारोबार के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शहर के पांच अलग-अलग स्पा सेंटरों पर अचानक दबिश दी, जिससे संचालकों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान इन सेंटरों में भारी अनियमितताएं और संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं, जिसके बाद पुलिस ने पांच प्रबंधकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

इन स्पा सेंटरों पर गिरी गाज

पुलिस ने गुप्त सूचनाओं और लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर शहर के इन प्रमुख स्पा सेंटरों को अपना निशाना बनाया:

  1. एक्वा स्पा: (36 मॉल)

  2. एसीसी स्पा: (व्यापार विहार)

  3. दर्शना स्पा: (भारतीय नगर)

  4. एलिमेंट्स स्पा: (मैग्नेटो मॉल के पास)

  5. एक्वा-2 स्पा: (महाराणा प्रताप चौक)

अंदर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

छापेमारी के दौरान पुलिस को इन सेंटरों में तय मानकों का उल्लंघन मिला। स्पा की आड़ में ऐसी गतिविधियां संचालित हो रही थीं जिनकी अनुमति कानूनी रूप से नहीं है। पुलिस ने मौके से मिले वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया है।

पुलिस की रडार पर ये प्रबंधक (आरोपी)

कार्रवाई के तहत पुलिस ने जिन प्रबंधकों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की है, उनमें शामिल हैं:

  • अविनाश लहरे (33): निवासी उसलापुर, बिलासपुर।

  • ऋषभ सारथी (20): निवासी उसलापुर, बिलासपुर।

  • मोहम्मद मोइन खान (33): निवासी पश्चिम बंगाल (कोलकाता)।

  • मनीष जोशी (28): निवासी विद्यानगर, बिलासपुर।

  • अमन सेन (23): निवासी महाराणा प्रताप चौक, बिलासपुर।

पुलिस का सख्त संदेश

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, शहर में स्पा सेंटरों के नाम पर किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अधिकारी का बयान: "हमें लंबे समय से इन सेंटरों में अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी। जांच में खामियां पाए जाने के बाद प्रबंधकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। आने वाले दिनों में यह जांच और तेज होगी और अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी।"

बिलासपुर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य स्पा सेंटरों और मसाज पार्लरों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अब इन सेंटरों के लाइसेंस और वहां काम करने वाले स्टाफ के दस्तावेजों का भी सत्यापन कर रही है।