राडा ऑटो एक्सपो : तीन दिनों में ऐतिहासिक 5000 वाहनों की बिक्री,विधायक और महापौर ने लॉन्च किए नए वाहन

राडा ऑटो एक्सपो : तीन दिनों में ऐतिहासिक 5000 वाहनों की बिक्री,विधायक और महापौर ने लॉन्च किए नए वाहन

रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में चल रहा मध्य भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मेला

रायपुर। राजधानी रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में जारी मध्य भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मेले ‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ में वाहनों की खरीदी को लेकर ग्राहकों में जबर्दस्त उत्साह दिख रहा है। रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट का लाभ लेने के लिए प्रदेश ही नहीं पड़ोसी राज्यों से भी ग्राहक पहुंच रहे हैं। रोड टैक्स में छूट के साथ ही डीलर्स और कंपनियों के भी आकर्षक ऑफर ने बिक्री की गति तेज कर दी है। तीन दिनों में ऐतिहासिक 5000 हजारों वाहनों की बिक्री हो गई है।

हर वाहन के स्टॉल पर उमड़ रही भीड़

वाहन खरीदने के लिए राडा के एक्सपो के हर स्टॉल पर ग्राहकों की भीड़ पहुंच रही है। ग्राहक बाइक, कार, बस, ट्रक, जेसीबी, ट्रैक्टर समेत सभी वाहन एक ही जगह पर पसंद कर रहे हैं। एक तरफ पैसेंजर व्हीकल डिस्प्ले किए गए हैं तो दूसरी तरह कमर्शियल व्हीकल की विस्तृत रेंज देखने को मिल रही है।

तीन दिन में बिक्री का बना रिकॉर्ड

राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया, कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन और राडा के वरिष्ठ पदाधिकारी  अमर पारवानी, फाडा के रिसर्च एंड एकेडमी के नेशनल चेयरमैन  मनीष राज सिंघानिया, फाडा के पूर्व स्टेट चेयरमैन अनिल अग्रवाल, जयेश पिथालिया, शशांक शाह, फाडा के स्टेट चेयरमैन विवेक गर्ग ने बताया कि तीन दिनों में ही वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड बना है। 5 हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई है। इससे भारी उत्साह है।

बाइक स्टंट शो का दिखा रोमांच

गुरुवार को ऑटो एक्सपो स्थल पर बाइक स्टंट शो का आयोजन किया गया। इसमें पेशेवर बाइक स्टंटबाजों ने अपने करतब से रोमांचित किया। इस शो को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही। पूरी सेफ्टी के साथ स्टंट किया गया। इस दौरान राडा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

रायपुर एक्सपो स्थल पर सभी सुविधाएं एक साथ

रायपुर ऑटो एक्सपो में छत्तीसगढ़ की जनता को एक ही स्थान पर सभी प्रकार के वाहन मॉडल एवं नवीनतम तकनीक से युक्त नए मॉडलों को देखने, परखने और चुनने का अवसर ही नहीं मिल रहा बल्कि रायपुर आॅटो एक्सपो-2026 में देश के विभिन्न फाइनेंसर एवं बैंक न्यूनतम दरों पर वाहन ऋण उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं इंश्योरेंस कंपनियां न्यूनतम दरों पर वाहन बीमा की सुविधा प्रदान कर रही हैं।

जेसीबी एग्रीमैक्स और टीवीएस आर्बिटर ईवी हुई लॉन्च

राडा ऑटो एक्सपो 2026 में गुरुवार को दो वाहनों की लॉन्चिंग हुई। एक जेसीबी एग्रीमैक्स और दूसरे टीवीएस आर्बिटर ईवी की लॉन्चिंग हुई। लॉन्चिंग अवसर पर अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा और महापौर मीनल चौबे थीं। इस दौरान राडा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

टैक्स आधा, बचत ज्यादा का दिख रहा असर

राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी का कहना है कि टैक्स आधा होने से ग्राहकों की बचत ज्यादा हो रही है। इसकी वजह से ग्राहक और ज्यादा उत्साह के साथ में खरीदारी कर रहे हैं। एक ही दिन में 2 हजार वाहनों की डिलीवरी और 3 दिनों में 5 हजार वाहन बिकने से यह साबित भी हो गया है कि छूट ज्यादा मिलने से ग्राहकों में भारी उत्साह है।

फेवरेट कॅलर्स और वेरियंट की कमी ना पड़ जाए

राडा एक्सपो में जिस तरह से कस्टमर खरीदी के लिए उमड़ रहे हैं और वाहनों की बुकिंग हो रही है। इसे देखते हुए लग रहा है कि वाहनों के फेवरेट कॅलर्स और वेरियंट की कमी ना पड़ जाए। डीलर्स का कहना है कि फेवरेट कॅलर्स और वेरियंट के रहते कस्टमर बुकिंग कराकर छूट के सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।