रायपुर लोकसभा क्षेत्र में रचा जाएगा इतिहास: 15 जनवरी को 5 लाख विद्यार्थी एक साथ करेंगे 'वंदे मातरम्' का सामूहिक गान
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर 15 जनवरी को एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम करने जा रही है। 'वंदे मातरम्' गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के करीब 5 लाख विद्यार्थी एक साथ इस राष्ट्रगीत का गायन करेंगे। इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। यह कार्यक्रम न केवल रायपुर बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगा, क्योंकि यह पहली बार होगा जब किसी एक लोकसभा क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में युवा एक ही समय पर राष्ट्रभक्ति के स्वर गुंजाएंगे।
मुख्य कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के सुभाष स्टेडियम में होगा, जहाँ लगभग 20 हजार छात्र एकत्रित होंगे, जबकि पूरे क्षेत्र के 3,000 से अधिक स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थी अपने-अपने संस्थानों से इस अभियान का हिस्सा बनेंगे। 15 जनवरी को सेना दिवस के अवसर पर दोपहर 12:55 बजे होने वाले इस सामूहिक गान के दौरान आसमान से हेलीकॉप्टर द्वारा फूलों की वर्षा की जाएगी, जो इस पल को और भी यादगार बनाएगी। आयोजन को सार्थक बनाने के लिए विद्यार्थियों को 'वंदे मातरम्' के हिंदी अर्थ की प्रतियां वितरित की जाएंगी और उन्हें स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बताया जाएगा।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अनुसार, यह आयोजन नई पीढ़ी में राष्ट्रवाद की भावना को सुदृढ़ करने का एक प्रयास है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत, नगर निगम, शिक्षा विभाग और एनसीसी सहित विभिन्न संगठनों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयोजन संयोजक दानसिंह देवांगन ने पुष्टि की है कि एक ही समय पर 5 लाख युवाओं का यह संगम रायपुर के नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे पूरा रायपुर क्षेत्र राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर नजर आएगा।

admin 









