ऑपरेशन निश्चय में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता, हिस्ट्रीशीटर के पास मिला गांजा,एक्टिवा भी जब्त

ऑपरेशन निश्चय में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता, हिस्ट्रीशीटर के पास मिला गांजा,एक्टिवा भी जब्त

रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना डी.डी. नगर के हिस्ट्रीशीटर शिवा नेताम उर्फ बब्बन को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 2 किलो गांजा और एक एक्टिवा वाहन जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब 1.50 लाख रुपये बताई गई है।


विसर्जन कुंड के पास पकड़ा गया आरोपी


पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर नशे के कारोबारियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 29 दिसंबर को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि रायपुरा स्थित विसर्जन कुंड के पास एक युवक दोपहिया वाहन में गांजा लेकर बिक्री की फिराक में है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शिवा नेताम उर्फ बब्बन (36 वर्ष), निवासी चंगोराभाठा, थाना डी.डी. नगर बताया।


थैले से मिला गांजा, एक्टिवा जब्त

आरोपी के पास मौजूद थैले की तलाशी लेने पर उसमें 1 किलो 977 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 98,850 रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही प्रकरण में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक CG 04 NJ 4677 भी जब्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 618/25, धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।


करीब दो दर्जन मामलों में दर्ज है अपराध


पुलिस के अनुसार शिवा नेताम उर्फ बब्बन थाना डी.डी. नगर का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, नकबजनी, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में लगभग दो दर्जन अपराध पहले से दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन निश्चय के तहत आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।