रायपुर में बुलेट चोरी करने वाला नाबालिग पकड़ा गया,पहले भी 6 से ज्यादा वाहन चोरी में रहा शामिल
एंटी क्राइम व साइबर यूनिट और सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, चोरी की बुलेट बरामद
रायपुर। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में रॉयल एनफील्ड बुलेट चोरी के मामले में पुलिस ने विधि के साथ संघर्षरत एक नाबालिग को पकड़ा है। आरोपी नाबालिग के पास से चोरी की गई बुलेट बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग पहले भी आधा दर्जन से अधिक वाहन चोरी के मामलों में शामिल रह चुका है।
सरस्वती नगर निवासी अश्वनी जैन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 21 दिसंबर की रात उन्होंने अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट (CG 04 NM 1889) घर के सामने खड़ी की थी, जो सुबह गायब मिली। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, साथ ही मुखबिरों को सक्रिय किया। पुराने वाहन चोरों की जानकारी भी जुटाई गई।
जांच के दौरान पुलिस को एक नाबालिग के बारे में अहम सूचना मिली, जो पहले भी वाहन चोरी के मामलों में शामिल रहा है। नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने बुलेट चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर करीब 1.20 लाख रुपए कीमत की चोरी की गई रॉयल एनफील्ड बुलेट बरामद कर ली गई।
पुलिस के अनुसार नाबालिग थाना मौदहापारा और गुढ़ियारी क्षेत्र में पहले भी 6 से अधिक वाहन चोरी के मामलों में निरुद्ध रह चुका है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पकड़ा गया आरोपी विधि के साथ संघर्षरत 1 नाबालिग है।

admin 









