रायपुर पुलिस ने मोपेड चोर गिरोह का किया भंडाफोड़,36 एक्टिवा बरामद, 21 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने मोपेड चोर गिरोह का किया भंडाफोड़,36 एक्टिवा बरामद, 21 आरोपी गिरफ्तार

गैंग मास्टर चाबी से करता था चोरी

रायपुर। राजधानी में लगातार बढ़ रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 36 एक्टिवा चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य आरोपी समेत कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 36 एक्टिवा जब्त की गई हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 19 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार मुख्य आरोपी रोशन रात्रे मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर एक्टिवा चोरी करता था। चोरी के बाद वह वाहन अपने परिचितों के जरिए खपाता था। इस पूरे नेटवर्क में चोरी करने से लेकर वाहन बेचने और खरीदने तक की पूरी चेन सक्रिय थी।

ऐसे खुला मामला
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और तकनीकी विश्लेषण के जरिए संदिग्धों पर नजर रखी। करीब एक सप्ताह तक रवि भवन पार्किंग और आसपास के इलाकों में कैंप कर टीम ने वाहन चोरी में संलिप्त एक युवक को चिन्हित किया। पूछताछ में उसकी पहचान बोरियाकला निवासी रोशन रात्रे के रूप में हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 3 दर्जन एक्टिवा चोरी करने की बात कबूल की।


चोरी से लेकर बिक्री तक पूरा नेटवर्क
रोशन रात्रे ने पुलिस को बताया कि वह चोरी की एक्टिवा कमल जांगडे, गितेश कुमार पाटले और मुस्कान रात्रे को देता था। ये तीनों आरोपी चोरी के वाहनों को खुद इस्तेमाल करते थे और कुछ को गांव के रिश्तेदारों व परिचितों को बेच देते थे।
इसके बाद पुलिस ने चोरी की एक्टिवा खरीदने वाले 17 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों की निशानदेही पर कुल 36 एक्टिवा बरामद की गईं।

कहां-कहां दर्ज हैं केस
पुलिस के अनुसार, बरामद की गई चोरी की 24 एक्टिवा वाहनों पर थाना सिविल लाइन, डीडी नगर और गोलबाजार में अपराध पंजीबद्ध हैं। बाकी वाहनों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
15 दिन में 44 दोपहिया वाहन जब्त
एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने वर्ष 2026 के शुरुआती 15 दिनों में ही कुल 44 चोरी के दोपहिया वाहन जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस का कहना है कि वाहन चोरों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
फिलहाल सभी 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क और किन जिलों तक फैला हुआ है।