छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को केंद्र सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला को केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईपीएस शुक्ला को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में ग्रुप कमांडर नियुक्त किया गया है।
एनएसजी में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आईपीएस जितेंद्र शुक्ला की क्षमता और अनुभव का प्रमाण है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र भेजकर उन्हें तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं। एनएसजी में ग्रुप कमांडर की जिम्मेदारी अत्यंत संवेदनशील और रणनीतिक होती है। आतंकवाद-रोधी अभियानों और वीवीआईपी सुरक्षा से जुड़े फैसले लिए जाते हैं।

admin 









