Raipur Crime : लिफ्ट देकर उड़ाए एक लाख,आरोपी गिरफ्तार
डीडी. नगर पुलिस की कार्रवाई, नकदी व बाइक जब्त
रायपुर। दोपहिया वाहन में लिफ्ट देकर विश्वास में लेकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को डी.डी. नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने राह चलते एक व्यक्ति को लिफ्ट देकर उसके थैले में रखी नकदी समेत जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम और वारदात में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शंकर देवांगन (30) निवासी झंडा चौक, न्यू चंगोराभाठा, थाना डी.डी. नगर, रायपुर है। प्रार्थी राजाराम देवांगन ने थाना डी.डी. नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 जनवरी 2026 को वह करन नगर स्थित अपनी भांजी के घर से पैदल रायपुरा जा रहा था। इसी दौरान उसने एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार से लिफ्ट मांगी। रास्ते में चंगोराभाठा क्षेत्र में डॉ. नीरज क्लीनिक के पीछे स्थित एक किराना दुकान पर मोटरसाइकिल सवार ने वाहन रोका और गुटखा खरीदने के बहाने राजाराम को दुकान भेज दिया।
आरोपी ने प्रार्थी से कहा कि वह उसका थैला बाइक पर रख दे और दुकानदार को पैसा दे आए। जैसे ही प्रार्थी दुकान की ओर गया, आरोपी थैले में रखी एक लाख रुपए नकद, जमीन संबंधी दस्तावेज, अस्पताल के कागजात व दवाइयों के साथ मौके से फरार हो गया। इस पर थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 34/26 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और दोपहिया वाहन की जानकारी जुटाने के दौरान पुलिस को डी.डी. नगर निवासी शंकर देवांगन की संलिप्तता की जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी की घटना स्वीकार कर ली।
पुलिस ने आरोपी शंकर देवांगन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नकदी और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 95 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

admin 









