विकास के प्रत्येक क्षेत्र तक पहुंचे लाभ, प्राथमिकता के आधार पर हो योजनाएं : सांसद बृजमोहन

डीएमएफ राशि का योजनाबद्ध उपयोग हो: सांसद बृजमोहन अग्रवाल
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करने के निर्देश
सीएसआर फंड का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित हो: बृजमोहन
रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आज रायपुर जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF) शासी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि डीएमएफ मद की राशि का उपयोग जिले में व्यवस्थित, पारदर्शी और जनहितकारी योजनाओं के लिए सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में डीएमएफ फंड में लगभग 22 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं, तथा करीब 20 करोड़ रुपए और मिलने की संभावना है, ऐसे में इस राशि के उपयोग की सटीक कार्ययोजना बनाकर जनहित में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
प्रमुख घोषणाएं व निर्देश :
????150 आंगनबाड़ियों के निर्माण और उन्नयन के लिए 11 करोड़ 59 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। आंगनबाड़ियों का प्री-फैब तकनीकी से निर्माण करने के निर्देश। 6 माह में पूर्ण हो सकता है। प्रत्येक आंगनबाड़ी के लिए 10 हजार रुपए अतिरिक्त सहायता देने का भी निर्णय लिया गया।
???? PHC, CHC की मरम्मत एवं मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
???? सभी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की स्थापना हेतु स्कूल शिक्षा विभाग से समन्वय कर विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
???? स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में 250 हिंदी एवं 70 अंग्रेजी माध्यम के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की आवश्यकता जताई गई।
???? एक एकड़ से बड़े स्कूल परिसरों में बारबेड वायरिंग व जाली, प्रार्थना शेड, शौचालय निर्माण एवं पौधारोपण अनिवार्य किया जाए।
???? जन औषधि केंद्रों की स्थापना हर ब्लॉक, पीएचसी व हमर अस्पतालों में सुनिश्चित की जाए।
????शासकीय महाविद्यालयों में सुविधाएं बढ़ाने हेतु अलग से फंड आबंटित करने पर चर्चा हुई।
????पेयजल समस्या निवारण, स्कूल, कॉलेज व स्वास्थ्य केंद्रों का ऑडिट कर आवश्यक कार्य प्राथमिकता से कराए जाएं।
???? महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के डेटा आधारित समन्वय के लिए एक कमांड सेंटर की स्थापना पर जोर दिया गया।
सीएसआर फंड का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश :
अग्रवाल ने कहा कि कंपनियों द्वारा किए जा रहे CSR कार्यों का लेखा-जोखा तैयार किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि कंपनियों को CSR की आधी राशि सरकारी मद में जमा कराने एवं शेष राशि का उपयोग अपने स्तर पर कार्यों में करने की अनुमति दी जाए। सभी कंपनियों को अपने कार्यों की विस्तृत सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
जल संरक्षण एवं हरियाली पर विशेष बल :
???? रायपुर जिले की सभी परित्यक्त खदानों को भरने के निर्देश दिए गए।
????मांढर में परित्यक्त खदानों में एकत्रित पानी को ट्रीटमेंट के माध्यम से पेयजल हेतु पायलट प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए।
????वाटर क्रिटिकल ज़ोन में कॉकपिट तकनीक के माध्यम से जल स्तर सुधारने की योजना पर कार्य हो।
????समोद गांव से पाइपलाइन द्वारा 16 गांवों को जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
???? रायपुर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘ह्यूमन चेन’ बनाकर पौधारोपण अभियान चलाने की घोषणा भी की गई।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि डीएमएफ फंड जनता की धरोहर है, इसका हर रुपया जनकल्याण और विकास में लगे, यह उनकी प्राथमिकता है।
बैठक में मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्यगण, कलेक्टर गौरव सिंह, एसपी डॉ लाल उमेद सिंह, CEO विश्वरंजन समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।