मुंबई रेल हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद रेलवे का बड़ा ऐलान, लोकल ट्रेनों में लगेंगे ऑटोमेटिक डोर

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुंब्रा इलाके में बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट होने के बाद रेलवे की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया। इस हादसे को देखते हुए रेलवे की तरफ से घोषणा की गई कि मुंबई लोकल के लिए बन रहे सभी नए कोच (रेक) में ऑटोमेटिक दरवाजा बंद करने की सुविधा होगी। इस तरह का बदलाव करने का मकसद यात्रियों को चलती ट्रेन से गिरने से रोकना है। रेलवे बोर्ड की तरफ से कहा गया कि मुंबई लोकल के लिए तैयार हो रहे सभी नए रेक में ऑटोमेटिक डोर क्लोज करने की सुविधा होगी। यह फैसला ठाणे जिले के दिवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुई हालिया घटना के बाद आया है। इस दौरान एक भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरने के बाद कम से कम पांच मुसाफिरों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी को गए। रेलवे की तरफ से इस कदम को उठाने का मकसद मुंबई की भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाना और खुले दरवाजों के कारण होने वाले हादसों को रोकना है। रेलवे बोर्ड की तरफ से यह भी पुष्टि की गई कि मुंबई लोकल नेटवर्क पर मौजूदा सभी रेक को फिर से डिजाइन किया जाएगा।
बोर्ड ने यह भी कहा कि मौजूदा सभी रेक को रीडिजाइन किया जाएगा। साथ ही मुंबई लोकल रेक में दरवाजे को बंद करने की सुविधा दी जाएगी। गौरतलब है कि सोमवार सुबह दिवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरने के बाद पांच यात्रियों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए। यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुई, जब अलग-अलग दिशा से आ रही ट्रेनें एक-दूसरे को पार कर रही थीं। दोनों ट्रेनों के फुटबोर्ड पर खड़े यात्री एक-दूसरे से टकरा गए, जिससे कई लोगों का बैलेंस बिगड़ गया। अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि हादसे में आठ यात्री गिरे। हादसे में जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जिनमें पांच को मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रेन से कुल 13 यात्री ट्रेन गिरे थे।