महाविद्यालय के स्वयंसेवकों को संगठित रहने व पर्यावरण संरक्षण को लेकर दिया मार्गदर्शन
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। श्री राम प्रभात शाखा सोरिद, धमतरी नगर एवं सनातन उत्थान सेवा समिति धमतरी के द्वारा वन संचार एवं देव दर्शन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें विद्यालय एवं महाविद्यालय के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही। छात्रों में संगठित रहने तथा पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का भाव जगाया, सर्व प्रथम देव दर्शन के लिए चतुर्भुज सिरकट्टी आश्रम कुटेना ले जाया गया वा देव दर्शन के साथ साथ वहां के गुरुकुल का भी दर्शन किया गया ,उसके पश्चात भूतेश्वर महादेव गरियाबंद फिर जतमई एवं घटारानी मंदिर का भी दर्शन कराया गया अंतिम में राजीव लोचन भगवान एवं कुलेश्वर महादेव, राजिम का भी दर्शन कराया गया इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों का प्रमुख रूप से भुमिका रही, इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रान्त के सह प्रान्त महाविद्यालयीन प्रमुख राकेश साहू , रौनित गिरधारी सहारे, मुकुंद यादव, शिवा कोसरे, विशाल सोनवानी, करन ध्रुव के साथ सभी स्वयंसेवक बंधु की उपस्थिति रही।