रायपुर सांसद खेल महोत्सव मेगा फाइनल में उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति
रायपुर। रायपुर सांसद खेल महोत्सव 2025 का मेगा फाइनल बुधवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में अत्यंत भव्य, अनुशासित और प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा की सशक्त उपस्थिति ने खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में नई ऊर्जा का संचार किया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक एवं दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जहाँ उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गूंज के साथ अतिथियों का स्वागत किया।

उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ समाज के निर्माण का माध्यम है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजनों से ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को समान मंच मिलता है, जिससे छत्तीसगढ़ खेल के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है।
21 सितंबर से प्रारंभ हुए सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत 13 विभिन्न खेल विधाओं कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, गेड़ी दौड़, फुगड़ी, भारोत्तोलन, रस्सीकूद, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज, रस्सा-कसी, शरीर सौष्ठव एवं तैराकी में आयोजित स्पर्धाओं के व्यक्तिगत विजेताओं को मेडल, नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। टीम इवेंट्स के विजेताओं को गुरुवार को आयोजित भव्य समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
इस महोत्सव की विशेष उपलब्धि रही ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों की सहभागिता एवं सम्मान, जो सामाजिक समावेशन और समान अवसर की दिशा में एक सशक्त संदेश है। विधायक पुरंदर मिश्रा ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामाजिक समरसता की मिसाल बताया।
मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने अपने प्रेरक संबोधन और सुरीली प्रस्तुति से पूरे वातावरण को देशभक्ति और उत्साह से भर दिया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलों को अपनाने का आह्वान किया।

छत्तीसगढ़ के गौरव, ज्ञानपीठ सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल के आकस्मिक निधन के कारण आयोजन सादगी के साथ संपन्न किया गया। उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी नागरिक उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इस सांसद खेल महोत्सव में रायपुर संसदीय क्षेत्र की 9 विधानसभाओं के 8 ब्लॉकों से लगभग 85 हजार खिलाड़ियों ने सहभागिता कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भव्य समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खिलाड़ियों और आयोजकों को संबोधित करेंगे।

admin 









