अब हर साल ऑटो एक्सपो, मिलेगी रोड टैक्स में छूट

Auto Expo Raipur 2026

अब हर साल ऑटो एक्सपो, मिलेगी रोड टैक्स में छूट
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया राडा ऑटो एक्सपो का भव्य शुभारंभ
रोड टैक्स में छूट और कंपनियों के ऑफर से ग्राहकों में भारी उत्साह
रायपुर (चैनल इंडिया)। राजधानी रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) द्वारा आयोजित ‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ का भव्य शुभारंभ बुधवार रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। उन्होंने राडा ऑटो एक्सपो के भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। राडा के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि हर वर्ष ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जाएगा साथ ही रोड टैक्स में छूट भी प्रदान की जाएगी। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल भी रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट सरकार की तरफ से दी गई थी और उसका अच्छा लाभ भी हुआ था। इस वर्ष भी ये छूट प्रदान की गई है। पिछले साल करीब 29000 से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई थी। सरकार को 800 करोड रुपए का जीएसटी प्राप्त हुआ था और हमारे आरटीओ विभाग को 129 करोड रुपए का राजस्व मिला था। साथ ही प्रदेश के लोगों को बड़ा लाभ मिला था। इस साल बहुत ही बड़े पैमाने पर एक्सपो का आयोजन हुआ है। इस साल पूरे 12 एकड़ में श्रीराम बिजनेस पार्क में आयोजन हो रहा है। 300 से ज्यादा स्टॉल यहां पर लगे हैं। पूरे प्रदेश भर से उद्यमी यहां पर आए हैं। 

उन्होंने कहा कि पहले दिन ही 2000 से ज्यादा वाहनों का पंजीयन हो चुका है। निश्चित रूप से इस साल का 50 हजार वाहनों की बिक्री लक्ष्य है, वह हासिल होगा, यह उम्मीद है। परचेसिंग पावर भी प्रदेश का बढ़ा है। हमारे प्रदेश में अधिकांश लोग खेतिहर हैं और पिछले दो वर्षों से हम अधिक धान का कीमत भी दे रहे हैं। इस मौके पर अपने संबोधन में वित्त मंत्री चौधरी,परिवहन मंत्री कश्यप  ने राडा को भव्य आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा हर दौर में छत्तीसगढ़ के ऑटोमोबाइल सेक्टर रिकॉर्ड अच्छा रहा है। एक ही दिन में दो हजार से ज्यादा वाहनों की डिलीवरी पर मंत्रियों ने ख़ुशी ज़ाहिर की। उद्घाटन समारोह में कसडोल के पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकमल सिंघानिया भी उपस्थित थे।