सड़क पर बिखरा क्षत-विक्षत शव: देवरिया में विक्षिप्त व्यक्ति की संदिग्ध मौत, रातभर कुचलते रहे वाहन

सड़क पर बिखरा क्षत-विक्षत शव: देवरिया में विक्षिप्त व्यक्ति की संदिग्ध मौत, रातभर कुचलते रहे वाहन

देवरिया (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया। सड़क के बीचों-बीच बिखरे क्षत-विक्षत अवशेषों को देखकर स्थानीय लोग पहले किसी जानवर का शव समझ बैठे, लेकिन निकट जाकर जांच करने पर खुलासा हुआ कि यह एक इंसानी लाश है, जिसके शरीर के कई टुकड़े रातभर वाहनों की चपेट में आने से सड़क पर बिखर चुके थे।

घटना की सूचना मिलते ही तरकुलवा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। कर्मियों ने बेलचा और पॉलीथिन की मदद से शव के बिखरे हुए टुकड़ों को इकट्ठा किया और पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी हाउस भेज दिया। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया, "मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में संकेत मिल रहे हैं कि यह कोई विक्षिप्त व्यक्ति हो सकता है, जो देर रात सड़क पार करते समय किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया।"

पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब दो बजे देवरिया-कसया मार्ग पर (गढ़रामपुर पुलिस चौकी के निकट) हुआ माना जा रहा है। रातभर शव को कुचलते रहने के बावजूद किसी ने मदद न करने पर स्थानीय स्तर पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो मौत के सटीक कारण का पता लगाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रात के समय सतर्क रहें और संदिग्ध स्थितियों में तुरंत सूचना दें।