गिल की सेंचुरी की बदौलत भारत ने बनाए 310 रन

नई दिल्ली। टीम ने पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पलटवार कर दिया है। दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। यशस्वी जायसवाल शानदार 86 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल ने शतक जड़ डाला। उन्होंने अपने करियर का 7वां टेस्ट शतक जड़ा। भारत ने पहले दिन के खेल में पहली पारी में 310 रन बनाए।
इसके अलावा केएल राहुल ने 2, करुण नायर ने 31, ऋषभ पंत 25 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं।