भारत ने 21 रनों से ओमान को पछाड़ा: एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज में रहा अजेय

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में ओमान ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन भारत ने 21 रनों से जीत हासिल कर ग्रुप स्टेज में अपराजित रहने का रिकॉर्ड कायम रखा। ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 188 रन बनाए। ओमान 167 रन पर सिमट गया।
संजू सैमसन की शानदार अर्धशतकीय पारी (50 रन) और अभिषेक शर्मा के विस्फोटक 38 रन (15 गेंदों पर) ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी न करके निचले क्रम को मौका दिया। जवाब में ओमान के अमीर कलीम (50 रन) और मिर्जा (अर्धशतक) ने 56 रनों की साझेदारी कर भारत को कड़ी टक्कर दी, लेकिन कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी (3 विकेट) और अर्शदीप सिंह के 100वें टी20आई विकेट ने मैच पलट दिया।
भारत अब सुपर फोर में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगा, जबकि ओमान का सफर समाप्त। सूर्यकुमार ने कहा, "ओमान ने शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन हमारी टीम ने दबाव में कमाल किया।" यह जीत भारत की लगातार पांचवीं जीत रही।