शहरी आपदा जोखिम विषय पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा हुए शामिल

शहरी आपदा जोखिम विषय पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा हुए शामिल

“शहर की सुरक्षा सर्वोपरि: शहरी आपदा जोखिम विषय पर विधायक पुरंदर मिश्रा का मार्गदर्शन”

“आज की तैयारी, कल की सुरक्षा: शहरी आपदा जोखिम पर पुरंदर मिश्रा का स्पष्ट संदेश”

“सुरक्षित शहर की सोच, जनहित की ओर कदम: पुरंदर मिश्रा”

रायपुर। शहरी आपदा जोखिम (Urban Disaster Risk) विषय पर आज पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस, सिविल लाइन, रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान शहरी क्षेत्रों में संभावित आपदाओं से निपटने, आपदा प्रबंधन की तैयारी, सतर्कता एवं प्रभावी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। विधायक मिश्रा ने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण आपदा जोखिम भी बढ़ रहा है, ऐसे में समय रहते जागरूकता, पूर्व तैयारी और समन्वित प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने संबंधित विभागों, विशेषज्ञों और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता से ही सुरक्षित शहर का निर्माण संभव है।

कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर महापौर मिनल चौबे, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक अनुज शर्मा, रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, आयुक्त विश्वदीप, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, विशेषज्ञ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।