Raipur T-20 IND vs Nz : ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू,1 व्यक्ति को केवल 4,कीमत 25000 तक,देखिए पूरा रेट चार्ट
रायपुर। राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड T20 महा मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। टिकट बिक्री ऑनलइन की ticketgenie.in पर की जा रही है। टिकट बिक्री की शुरुआत आज 15 जनवरी रात 7 बजे से शुरू की गई। एक व्यक्ति चार टिकट ऑनलाइन ख़रीद सकता है। 16 से 22 जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेंप्शन कर सकते हैं। (excpt 18 jan)
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जरूरी जानकारियां दी। विजय शाह ने बताया कि स्टूडेंट टिकटकी कीमत 800 रखी गई है। टिकट सिर्फ इनडोर स्टेडियम रायपुर में ही मिलेंगे और हर स्टूडेंट को सिर्फ एक ही टिकट दिया जाएगा।
स्टूडेंट टिकट 800 रुपए में मिलेगी
एक स्टूडेंट को एक ही टिकट मिलेगी
अपर सिटिंग की टिकट 2000 रुपए
लोअर सिटिंग की टिकट 2500, 3000,3500 रुपए की मिलेगी
सिल्वर 7500 रुपए
गोल्ड 10000 रुपए
प्लैटिनियम 12500 रुपए
कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 25000 रुपए की रहेगी
मैदान के अंदर जो लोग फ़ूड बेचते है उन्हें अपने कर्मचारियों की टी-शर्ट पर खाने का रेट लिखना अनिवार्य होगा
स्टेडियम में भी फ़ूड मेन्यू और उसका प्राइस लिखा जाएगा

admin 









