IAS promotions : शहला निगार बनीं प्रमुख सचिव,साय सरकार ने 6 अफसरों का किया प्रमोशन

IAS promotions : शहला निगार बनीं प्रमुख सचिव,साय सरकार ने 6 अफसरों का किया प्रमोशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 2001 एवं 2017 बैच के आईएएस अफसरों का प्रमोशन किया है। इनमें 2001 बैच की आईएएस अधिकारी शहला निगार को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। साथ ही 2017 बैच के 5 अफसरों को पदोन्नत किया गया है। इस सम्बंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 
जारी आदेश के मुताबिक 2001 बैच की आईएएस अधिकारी शहला निगार को कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर पदस्थ करते हुए प्रमुख सचिव, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, उद्यानिकी, मछलीपालन, पशुधन विकास विभाग, गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह 2017 बैच के आईएएस आकाश छिकारा, रोहित व्यास, मयंक चतुर्वेदी, कुणाल दुदावत एवं चंद्रकांत वर्मा को पदोन्नत कर किया गया है।