यूट्यूबर भुवन बाम की बड़ी पहल, ब्रांड डील से मिलने वाला सारा पैसा करेंगे "भारतीय सेना" को डोनेट

यूट्यूबर भुवन बाम की बड़ी पहल, ब्रांड डील से मिलने वाला सारा पैसा करेंगे "भारतीय सेना" को डोनेट

नई दिल्ली। अनफॉलो करने की धमकी देने वाले पाकिस्तानी फैन्स को लताड़ने के बाद अब भुवन बाम एक बार फिर खबरों में हैं। भुवन ने अपनी अगली ब्रांड डील से मिलने वाला पूरा पैसा National Defense Front (NDF) को डोनेट करने का फैसला किया है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, भुवन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की बहादुरी को देखकर ये कदम उठाया है। इससे पहले उन्होंने 2020 में भी कोविड पीड़ितों के लिए अपनी एक महीने की यूट्यूब रेवेन्यू डोनेट की थी। इसलिए सेना के लिए किए गए उनके इस योगदान की इंटरनेट पर भी खूब तारीफ हो रही है।