Raipur Crime : 2.67 लाख रुपए की हेरोइन जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
आमानाका थाना क्षेत्र में बायपास रोड पर पुलिस की कार्रवाई, बाइक भी जब्त
रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आमानाका थाना पुलिस ने नया बायपास रोड, टाटीबंध इलाके में कार्रवाई करते हुए 25.27 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 2 लाख 67 हजार 700 रुपए आंकी गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि नया बायपास रोड स्थित वीर सिंह चाय ठेला के पास दो व्यक्ति बाइक के साथ खड़े होकर हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में आमानाका थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई और मौके पर दबिश दी गई।
तलाशी में मिला हेरोइन
पुलिस ने दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशी ली। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राकेश कुमार (42 वर्ष), निवासी गुरहर साये, थाना गुरहर साये, जिला फिरोजपुर (पंजाब) और हरभजन सिंह (40 वर्ष), निवासी वीर सावरकर नगर, ईडब्ल्यूएस-699, थाना कबीर नगर, रायपुर बताया।
तलाशी के दौरान राकेश कुमार के पास से 15.32 ग्राम और हरभजन सिंह के पास से 9.95 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस तरह कुल 25.27 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। इसके अलावा मौके से मोटरसाइकिल क्रमांक CG-25-L-6891 भी पुलिस ने कब्जे में ली।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
पुलिस के अनुसार आरोपी हरभजन सिंह के खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 17/26 के तहत धारा 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि हेरोइन कहां से लाई गई थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल है।

admin 









