बलौदाबाजार: पत्नी ने 40 हजार में दी पति की सुपारी, सिर कलम कर रेलवे ट्रैक पर फेंका धड़

बलौदाबाजार: पत्नी ने 40 हजार में दी पति की सुपारी, सिर कलम कर रेलवे ट्रैक पर फेंका धड़

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। यहाँ एक पत्नी ने अपने ही पति की नृशंस हत्या की साजिश रची और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के जरिए उसका सिर कलम करवा दिया। हत्या को हादसा दिखाने के लिए धड़ को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, जबकि सबूत मिटाने के उद्देश्य से सिर को 10 किलोमीटर दूर जमीन में गाड़ दिया गया। पुलिस ने इस मामले में पत्नी, उसके मामा और दो सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है।

11 जनवरी को मिला था बिना सिर का शव

वारदात का खुलासा तब हुआ जब 11 जनवरी 2026 की सुबह हथबंद-भाटापारा रेलवे ट्रैक के पास ग्राम मजगांव में एक अज्ञात युवक का बिना सिर वाला शव मिला। मृतक के दाहिने हाथ पर "G.K. JOSHI" लिखा हुआ था। पुलिस ने करीब 80 जवानों की टीम बनाकर 4 किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया और सोशल मीडिया व मुनादी के जरिए शव की पहचान गैस कुमार जोशी (39 वर्ष), निवासी बेमेतरा के रूप में की।

प्रताड़ना से तंग आकर रची साजिश

पुलिस जांच और पत्नी कुसुम जोशी (35 वर्ष) से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। कुसुम ने बताया कि उसका पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। वह उसे अप्राकृतिक यौन संबंधों के लिए मजबूर करता था और अन्य पुरुषों से संबंध बनाने का दबाव डालता था। इसी कष्ट से मुक्ति पाने के लिए उसने अपने मामा राजेश भारती (32 वर्ष) के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया।

40 हजार में तय हुआ सौदा

कुसुम और उसके मामा ने पति को रास्ते से हटाने के लिए दो कॉन्ट्रैक्ट किलर्स दारासिंह अनंत (44 वर्ष) और करन अनंत (34 वर्ष) को 40 हजार रुपये की सुपारी दी।

  • वारदात का तरीका: साजिश के तहत पति को घर बुलाया गया और उसे खूब शराब पिलाई गई।

  • नृशंस हत्या: नशे की हालत में चारों आरोपियों ने मिलकर गैस कुमार की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे कार से 20 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर ले जाया गया, जहाँ धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया।

सबूत मिटाने की कोशिश नाकाम

आरोपियों ने सोचा कि सिर गायब होने पर पहचान नहीं हो पाएगी और ट्रैक पर धड़ मिलने से मामला रेल दुर्घटना का लगेगा। उन्होंने सिर को मुख्य घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर गाड़ दिया। हालांकि, पुलिस की सक्रियता और मृतक के हाथ पर लिखे नाम ने आरोपियों की पूरी योजना पर पानी फेर दिया। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।