चैत्र नवरात्र में जनकल्याण हेतु श्रृंगी ऋषि में किया गया है मुख्य ज्योत प्रज्वलित

चैत्र नवरात्र में जनकल्याण हेतु श्रृंगी ऋषि में किया गया है मुख्य ज्योत प्रज्वलित

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। श्री श्रृंगी ऋषि तपो स्थल छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी महानदी (चित्रोत्पला) के उद्गम स्थल महेंद्र गिरी पर्वत में विगत कई वर्षों से नवरात्र में जनकल्याण हेतु अखंड अखंड दीप प्रज्वलित किया गया था पंचम दिवस जोत की विशेष पूजा अर्चना की गई और नवमी दिवस राम जन्मोत्सव कन्या भोजन एवं पूर्ण आहुति की जाएगी इसमें पुजारी नारायण दास वैष्णव गणेश दास वैष्णव रोशन दास वैष्णव सेवक नारायण पटेल दुर्योधन पटेल दिनेश निषाद जी हरिशंकर निषाद आदि हैं।