कलार समाज ने छग में महुआ बोर्ड स्थापित करने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य में महुआ बोर्ड स्थापित करने के मांग को लेकर कलार समाज ने गरियाबंद कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर युवामंच के जिलाध्यक्ष वंशगोपाल सिन्हा ने बताया कि हमारे कलार समाज़ का पैतृक व्यवसाय वनोपज महुआ से शराब बेचने का रहा है। इस हेतु पूर्व सरकार से हमारे समाज के द्वारा महुआ बोर्ड गठन का मांग किया गया था जिसमे पूर्व सरकार द्वारा सहमति प्रदान की गयी थी जिस प्रकार वर्तमान शासन में सभी समाज़ को बराबर स्थान देते हुए संबंधित समाज़ को उनके व्यवसाय अनुरूप बोर्ड गठन किये है। उसी प्रकार हमारे समाज के पैतृक व्यवसाय के अनुरूप महुआ बोर्ड गठन किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौपने मुख्य रूप से गरियाबंद जिला युवा मंच अध्यक्ष वंश गोपाल सिन्हा गरियाबंद मंडलेश्वर गैंद लाल सिन्हा, छुरा युवा मंच अध्यक्ष गुलशन सिन्हा दयाशंकर सिन्हा सुरेश सिन्हा खोवालाल सिन्हा मुरली सिन्हा एवं कलार समाज के सदस्य उपस्थित थे ।