सिपाही के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूसों की चोरी

सिपाही के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूसों की चोरी

अंबिकापुर (चैनल इंडिया)। अंबिकापुर में पुलिसकर्मी के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस चोरी हो गई। साथ ही चोरों ने सोना चांदी के जेवरात पर भी हाथ साफ कर दिया है। आरक्षक आशीष तिर्की का घर गांधीनगर थाना का ठीक पीछे 300 मीटर दूरी पर गांधीचौक के पास है। आरक्षक आशीष तिर्की बलरामपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ का गनमैन है। पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की हुई चोरी से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है।