बड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

बड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा के सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर बड़ा प्रहार करते हुए दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी में थाना गंगालूर इलाके में नक्सली विरोध ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबल की टीम ने बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG के एक जवान शहीद हो गया है।