अमेरिका-चीन के बीच बढ़ा तनाव, चीन पर अब 125 नहीं 145% टैरिफ

नई दिल्ली। टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले सामान पर टैरिफ बढ़ाकर 145 फीसदी कर दिया है। इस 145 फीसदी टैरिफ में फेंटानिल सप्लाई को लेकर चीन पर लगाया गया अतिरिक्त 20 फीसदी टैरिफ भी शामिल है।
व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि चीन पर कुल टैरिफ 145 फीसदी है। इसमें फेंटानिल की तस्करी में चीन की कथित भूमिका की वजह से उस पर अतिरिक्त 20 फीसदी टैरिफ भी लगाया गया है। इस पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमारे दरवाजे बातचीत के लिए खुले हैं लेकिन दबाव और धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं।