चीन का पलटवार, अमेरिका पर लगाया "84% एक्स्ट्रा टैरिफ"

84% extra tariff on America

चीन का पलटवार, अमेरिका पर लगाया "84% एक्स्ट्रा टैरिफ"

नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार ट्रेड वॉर थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिन ट्रंप ने चीन पर 104% जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके जवाब में कल चीन ने घोषणा की कि वह गुरुवार से अमेरिकी वस्तुओं पर 84 प्रतिशत तक टैरिफ लगाएगा, जो पहले घोषित 34 प्रतिशत से काफी ज्यादा है। 

चीन का यह कदम डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा चीनी वस्तुओं पर 104 प्रतिशत का चौंका देने वाला टैरिफ लगाए जाने के बाद उठाया गया है।